स्टेशनरी दुकानों में स्कूल शिक्षा विभाग की दबिश डुप्लीकेट पुस्तकों की तलाश जंगली सुअर के हमले से तीन किसान घायल नागपुर रेफर नवेगांव पुलिस की बड़ी कार्रवाई भूसे में छुपाई 57 लीटर अवैध शराब जब्त अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का तीन दिवसीय व्यक्तित्व विकास शिविर का समापन और सरपंच साहब वेब सीरीज 30 अप्रैल को होगी रिलीज स्कूल शिक्षा विभाग की टीम ने शनिवार को शहर की स्टेशनरी दुकानों पर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने डुप्लीकेट किताबों और पाइरेसी के मामलों की गहन जांच की। अधिकारियों ने यह भी परखा कि कहीं शासकीय पुस्तकें निजी दुकानों पर बिक्री के लिए तो उपलब्ध नहीं हैं। टीम ने पुस्तकों के ISBN नंबरों की भी जांच कर जानकारी जुटाई। हाल ही में एक ही ISBN नंबर से दूसरी किताब मिलने की शिकायतें कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची थीं। इसी के चलते शिक्षा विभाग के अधिकारी अशरफ अली के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। जांच के बाद विभाग ने आवश्यक कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। सौसर तहसील के घोटी गांव में शनिवार सुबह खेत जा रहे तीन किसानों पर जंगली सुअर ने अचानक हमला कर दिया जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना सुबह करीब 8 बजे हुई जब मनोज नायक भारती इंदौरकर और पुष्पा बोबडे खेत की ओर जा रहे थे। ग्रामीणों के अनुसार घायल अवस्था में भटक रहे सुअर के शरीर से खून बह रहा था जिससे वह आक्रोशित होकर किसानों पर झपट पड़ा। घायलों को तत्काल सौसर सिविल अस्पताल लाया गया जहां से गंभीर हालत को देखते हुए नागपुर रेफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही विधायक विजय चौरे और एसडीओ प्रमोद चोपड़े अस्पताल पहुंचे और घायलों की स्थिति का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक अजय पांडे के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता व एसडीओपी जुन्नारदेव के मार्गदर्शन में नवेगांव पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम मडकाढाना में आरोपी रघुनाथ डब्बल यदुवंशी के खेत में बने मकान के पास गेंहू के भूसे में छुपाकर रखी देशी व अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पुलिस ने कुल 57.330 लीटर शराब जब्त की जिसकी कीमत लगभग ₹43560 आंकी गई है। पुलिस टीम ने आरोपी से देशी मदिरा के 180 एमएल के 153 पाव और अंग्रेजी शराब के 90 एमएल के 331 पाव बरामद किए। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा छात्रहित व राष्ट्रहित में आयोजित तीन दिवसीय अविचल–आत्म परिवर्तन की यात्रा प्रशिक्षण शिविर का समापन शनिवार को हुआ। राजामाता सिंधिया कन्या महाविद्यालय में आयोजित शिविर के अंतिम दिन कैरियर मार्गदर्शन उद्योग व्यापार सरकारी योजनाओं और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी जैसे विषयों पर विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता ने बेसिक लॉ और प्रशासनिक सेवा में अवसरों की जानकारी दी। कार्यक्रम में जिला संगठन मंत्री सत्यम मानिकपुरी मोहित डेहरिया सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मोरडोंगरी के पास कार और बाइक में टक्कर 6 घायल पांढुर्णा जिले के मोरडोंगरी क्रॉसिंग के पास शुक्रवार देर रात कार और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई जिसमें 6 लोग घायल हो गए। हादसे में बाइक सवार दो युवक टक्कर के बाद करीब 20 फीट दूर जा गिरे वहीं कार मंदिर की दीवार से टकराकर रुकी। घायलों में नागपुर निवासी रितेश गिरु सावन रामसिंह अमन धुलीचंद प्रदीप यादव और रझाड़ीपीपला व पीपलगांव निवासी दो युवक शामिल हैं। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पांढुर्णा सिविल अस्पताल ले जाया गया। बाइक सवार दोनों युवकों को गंभीर हालत में नागपुर रेफर किया गया। कार चालक प्रदीप यादव ने बताया कि मुलताई से नागपुर जाते समय अचानक बाइक सामने आ गई जिससे दुर्घटना हो गई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद परासिया ने आतंकवाद के खिलाफ जताया आक्रोश किया पुतला दहन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई परासिया द्वारा जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का पुतला दहन कर जोरदार प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में हमले में मृत पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर शहीदों को नमन किया गया। प्रदर्शन में अभाविप नगर मंत्री दीपांशु यादव प्रवीण भार्गव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड और जिला प्रशासन छिंदवाड़ा के सहयोग से बनी वेब सीरीज सरपंच साहब 30 अप्रैल को वेब्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। युवा निर्देशक शाहिद खान द्वारा निर्देशित इस सीरीज की शूटिंग तामिया और पांढुर्णा में हुई है। सोनाली सूद द्वारा निर्मित इस सीरीज में विनीत कुमार पंकज झा समेत कई कलाकारों ने अभिनय किया है। छिंदवाड़ा की नाट्य गंगा संस्था के कलाकारों ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। वेब्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दर्शक इसे नि:शुल्क देख सकेंगे। कलेक्टर शीलेंद्र सिंह और जिला पंचायत सीईओ अग्रिम कुमार ने टीम को शुभकामनाएं दी हैं। परशुराम योद्धा ने जीता ब्राम्हण प्रीमियर लीग । ब्रह्म समाज प्रीमियर लीग (BSPL) का प्रथम संस्करण टर्फ मैदान पर भव्य समारोह के साथ संपन्न हुआ। फाइनल मुकाबले में परशुराम योद्धा ने बालाजी वॉरियर्स को हराकर खिताब जीता। मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव और विशिष्ट अतिथि विजया यादव आनंद बक्शी सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। फाइनल में बालाजी वॉरियर्स ने 48 रन बनाए थे जिसे परशुराम योद्धा ने मात्र 6 ओवर में हासिल कर लिया। गौरांश तिवारी को मैन ऑफ द मैच और विशाल कालिया को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया। काले कपड़े पहनकर जताया आतंकी हमले का विरोध पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पूरे देश में इस कायराना हरकत कर निर्दोष लोगों की हत्या पर आक्रेाश व्यक्त किया जा रहा है। गत दिवस शहर में सिंधु महिला समिति ने भी विरोध प्रदर्शन करते हुए काले कपड़े पहनकर आतंकवादियों की हरकत पर आक्रोश व्यक्त किया। सभी महिला सदस्यों ने केंडल जलाकर मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि भी व्यक्त की। इस दौरान नीलम डोडानी सुरभि माधवनीजया परसवानी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहीं।