Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
28-Apr-2025

राजधानी रायपुर के खारुन नदी में दो युवकों में से एक की लाश बरामद कर ली गई है जबकि दूसरे की तलाश जारी है। घटना मुजगहन थाना क्षेत्र के काठाडीह सात पाखर डैम के पास हुई। दोनों दोस्तों ने संडे एन्जॉय के लिए नदी में नहाने का प्लान किया था। एक युवक का पैर फिसलने से वह डूब गया और बचाव के प्रयास में दूसरा भी पानी में कूद गया। SDRF की टीम ने मौके पर पहुंचकर अर्जुन यादव की बॉडी बरामद की है और स्थानीय पुलिस को सौंप दी है जबकि भूपेश भूडे की तलाश जारी है। कांग्रेस नेता यूडी मिंज के विवादित बयान पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा के मुख्य प्रवक्ता अजय चंद्रकार ने कहा कि अकाउंट हैक होने की बात महज एक बहाना है। उन्होंने कहा कि संवेदनशील विषयों पर ऐसी गैर-जिम्मेदाराना बयानबाजी नहीं करनी चाहिए। चंद्रकार ने आरोप लगाया कि इसी तरह के बयानों के चलते कांग्रेस को जनता ने विपक्ष में बैठा दिया है। बीजापुर के कर्रेगुट्टा पहाड़ी में सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ सातवें दिन भी जारी है। ऑपरेशन में CRPF DRG STF कोबरा और ग्रेहाउंड फोर्स के हजारों जवान तैनात हैं। ड्रोन और सैटेलाइट से निगरानी की जा रही है। जवानों ने बियर बम बरामद कर नष्ट किया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें जवान बम बरामद करते दिख रहे हैं। 10000 से ज्यादा जवानों ने 1500 से अधिक नक्सलियों को घेर रखा है और हेलीकॉप्टर से बमबारी की जा रही है। पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द किए जाने के फैसले पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि भारत सरकार ने जो कठोर निर्णय लिया है उसके तहत सभी पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा निरस्त कर दिए गए हैं। उन्हें तय समयसीमा के भीतर हर हाल में भारत छोड़कर पाकिस्तान लौटना होगा। उपमुख्यमंत्री साव ने दो टूक कहा कि भारत सरकार के निर्देश अंतिम हैं और छत्तीसगढ़ सरकार उन निर्देशों का पूरी गंभीरता और कठोरता से पालन करेगी। कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक यूडी मिंज के विवादित पोस्ट पर सियासत गरमा गई है। डिप्टी सीएम अरुण साव ने यूडी मिंज के बयान को देशद्रोह जैसा करार देते हुए कांग्रेस से देश से माफी मांगने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पूर्व विधायक यूडी मिंज एक विवादित सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर विवादों में घिर गए हैं। मिंज ने पाकिस्तान के खिलाफ संभावित युद्ध को लेकर पोस्ट में कहा कि यदि भारत युद्ध करता है तो भारत की हार सुनिश्चित है। उनके इस बयान पर सियासी बवाल मच गया है।