ट्रेंडिंग
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर बढ़ती अश्लीलता को लेकर कड़ा रुख अपनाया। अदालत ने इसे एक गंभीर मुद्दा बताते हुए केंद्र सरकार से सख्त कदम उठाने को कहा। सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति एसवीएन भट्टी की पीठ ने कहा कि इंटरनेट और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर बिना किसी रोक-टोक के अश्लील सामग्री की उपलब्धता समाज पर नकारात्मक प्रभाव डाल रही है विशेषकर युवाओं पर।